Advertisement
राजनांदगांव

श्री रूक्खड़ स्वामी ट्रस्ट ने किया योग प्रशिक्षकों का सम्मान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. योग दिवस के उपलक्ष्य में योग के प्रचार-प्रसार में निरंतर अग्रसर रहे योग प्रशिक्षकों को श्री रूक्खड़ स्वामी ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक डॉ.अजय पांडे, निर्मल त्रिवेणी महाअभियान के योग गुरु गौतम सोनी, पूर्व खिलाड़ी व योग प्रशिक्षक राजीव सिंह के साथ योग के महारथी दिव्यांश सिंह गहरवार को श्री रुक्खड़ बाबा की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया गया.

ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार सिंह ने सभी योग प्रशिक्षकों से योग को निरंतर जनमानस तक पहुंचाने की बात कही. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह ने सभी सम्मानितजनों से नशामुक्ति को लेकर व्यापक जनजागरूकता एक जन आंदोलन के रूप छेडऩे की बात कही जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो. नशा छोडऩे वालों को योग व आध्यात्म से जोडक़र उन्हें डिप्रेशन से बचाया जा सकता है. इस दौरान मंदिर के आचार्य पं.धर्मेंद्र दुबे, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमू साहू, डॉ.विधा सिंह राठौर, शिक्षक आशीष मिश्रा, विजय प्रताप सिंह व सुभाष सिंह राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page