
सत्यमेव न्यूज तुमड़ीबोड़। सड़क पर घायल दिखे तो मदद के लिए सबसे पहले आगे बढ़ने वाले तुमड़ीबोड़ के तीन युवाओं को राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 24 जनवरी को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने राकेश शर्मा, धरम जैन और गोपाल पटेल को राहवीर सम्मान प्रदान किया। राकेश शर्मा लंबे समय से सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों और मवेशियों को अपने वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाते रहे हैं। समाजसेवा उनकी दिनचर्या का हिस्सा है। पत्रकारिता से जुड़े होने के बावजूद वे हर आपात स्थिति में मदद के लिए आगे खड़े नजर आते हैं। उनके साथ धरम जैन और गोपाल पटेल भी लगातार मानव सेवा में सक्रिय रहते हैं। बीते वर्ष 2024 में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुमड़ीबोड़ स्थित ग्रामीण बैंक के पास शादी समारोह में जा रही एक लक्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस समय तीनों ने बिना देर किए घायलों को राजनांदगांव अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी तत्परता से कई परिवारों को बड़ा सहारा मिला। राज्य स्तर पर सम्मान मिलने की खबर से गांव में खुशी की लहर है। टाइगर क्लब और व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय जैन, संरक्षक सुरेश जैन, ग्राम पटेल अमरोतन साहू, जनपद सदस्य सरिता मदन साहू, अर्जुन साहू, लीलाधर साहू लीलू, उपसरपंच भूपेन्द्र सोनवानी, पीताम्बर साहू सहित अनेक लोगों ने तीनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।