
(सत्यमेव न्यूज खैरागढ़) नई दिल्ली/बिलासपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के नेतृत्व में देशभर के अति पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों ने दिल्ली स्थित 10 जनपथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से विशेष भेंट की। इस अहम बैठक में बिलासपुर के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने राहुल गांधी से लंबी मंत्रणा कर सेन समाज और अन्य अति पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मीटिंग में श्री श्रीवास ने छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में सेन, सैनी, नाई, धोबी, कोष्टा, जुलाहा, लोहार, बढ़ई, चौरसिया, दर्जी, कलार, केवट, निषाद, धीवर, मरार, रावत, कहार जैसे समाजों को संगठन में समुचित प्रतिनिधित्व और विधानसभा व लोकसभा टिकट देने की मांग की।
श्री श्रीवास ने राहुल गांधी को यह भी अवगत कराया कि वे वर्षों से समाज को कांग्रेस से जोड़ने और प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, फिर भी बार-बार उपेक्षा का सामना कर रहे हैं। राहुल गांधी ने श्री श्रीवास की सभी बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि सेन समाज सहित अति पिछड़ा वर्ग के समाजों को कांग्रेस पार्टी उचित प्रतिनिधित्व देगी। उन्होंने कहा कि संगठन में भी इन वर्गों को महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे और टिकट वितरण में भी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल जयहिंद ने प्रमुख भूमिका निभाई। इस महत्वपूर्ण चर्चा में देशभर से आए अति पिछड़ा वर्ग के लगभग डेढ़ दर्जन प्रतिनिधि शामिल हुए। जिनमें डॉ. योगेंद्र योगी, डॉ. महेंद्र गहलोत, राजेंद्र सेन, सी.के. ठाकुर, कुणाल कुमार, धर्मराज, विनोद सेन (म.प्र.), अंकित ठाकुर, दीपक कुमार, दीपक खारिया सहित अन्य प्रमुख नाम रहे। बैठक के पश्चात त्रिलोक श्रीवास ने कहा राहुल गांधी से सकारात्मक आश्वासन मिला है। सेन समाज के अधिकार और भागीदारी को लेकर अब निर्णायक दौर की शुरुआत होगी।