एनएसएस के जिज्ञासु छात्रों के जनसरोकार से जुड़े प्रश्नों का दिया उत्तर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस बौद्धिक परिचर्चा में खैरागढ़ जिला मुख्यालय के सम्मानित पत्रकारों ने बौद्धिक परिचर्चा में छात्रों को जनसेवा का महत्व बताया। इस दौरान मुख्यवक्ता के रूप में पत्रकार व शांतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे, नागरिक एकता मंच के संयोजक जहीन खान, युवा पत्रकारगण याहिया नियाजी, निलेश यादव, मनोहर सेन व यावर नियाजी शामिल हुये। पत्रकार संघ के संरक्षक व शांतिदूत संस्था के संस्थापक अनुराग शांति तुरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय के छात्र-छात्रों के कैरियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससे हम अनुशासन और समय के समुचित प्रबंधन के साथ जनसेवा के अक्षुण गुण सीख सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। इस दौरान उन्होंने जिज्ञासु छात्रों के प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दिया तथा पत्रकारिता में कैरियर निर्माण संबंधी विशेष जानकारी दी। संघ के उपाध्यक्ष निलेश यादव ने राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी स्वयंसेवकों को समाज सेवा से जुड़ने का आह्वान किया। याहिया नियाजी ने विशेष शिविर में सम्मिलित स्वयंसेवकों से बातचीत करते हुए कहा समाजसेवा का भाव केवल विद्यार्थी जीवन तक सीमित नहीं रहना चाहिये बल्कि यह जीवन पर्यंत चलना चाहिए। परिचर्चा सत्र में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेंदुआ जिला रायपुर के शिक्षक मनीष कुमार साहू व शास.पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव घाट के शिक्षक बसंत कुमार चंद्रवंशी भी शामिल हुये। उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेंद चंदेल व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.यशपाल जंघेल ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवक ईश्वर वर्मा, तुलेश्वर वर्मा, ताम्रध्वज, विष्णु यादव व शिविर नायक नितेश साहू सहित स्वयंसेवक उपस्थित थे।