Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बदलेंगे चौथी से आठवीं तक के पाठ्यक्रम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी रायपुर में आगामी सत्र 2026-2027 के लिए कक्षा चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं की नई पाठ्य पुस्तकों के निर्माण के लिये पांच दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत की गई है। यह कार्यशाला 21 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक आयोजित की गई जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए विषय विशेषज्ञ व्याख्याता, प्राचार्य और शिक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। कुल 12 चरणों में आयोजित होने वाली इस श्रृंखला की यह पहली कार्यशाला रही जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप नवीन ज्ञान-आधारित और व्यवहारिक पाठ्यसामग्री का निर्माण करना है। कार्यशाला में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी-हिंदी माध्यम के प्रभारी प्राचार्य डॉ.कमलेश्वर सिंह राजपूत ने भी सहभागिता की। उन्होंने जानकारी दी कि एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा तैयार अंग्रेजी संस्करण पाठ्यक्रम को हिंदी माध्यम के बच्चों के लिए सरल, चित्रात्मक, गतिविधि-आधारित और प्रयोगात्मक ढंग से तैयार किया जा रहा है ताकि विषय वस्तु अधिक रुचिकर और व्यावहारिक हो। डॉ.सिंह ने बताया कि सामाजिक विज्ञान सहित अन्य विषयों में भी विशेषज्ञों द्वारा सामूहिक गतिविधियाँ, चित्र और बच्चों के अनुभवों से जुड़ी सामग्री जोड़ी जा रही है जिससे पुस्तकों को बच्चों के लिए बहुउद्देशीय ज्ञान स्रोत के रूप में तैयार किया जा सके। ज्ञात हो कि कक्षा पहली से तीसरी तथा छठवीं के पाठ्यक्रम में बदलाव कर नई किताबें पहले ही लागू की जा चुकी हैं। अब आगामी शैक्षणिक सत्र से कक्षा चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं में भी नई पुस्तकों को शामिल किया जाएगा। राज्य शिक्षा विभाग एवं एससीईआरटी रायपुर की इस पहल को विशेषज्ञों ने बच्चों की समग्र शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम बताया है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page