
समाज के कमजोर वर्गों को मिलेगी नि:शुल्क सहायता

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत महरूम कला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजनांदगांव अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा सचिव निलेश जगदल्ला के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ की अध्यक्ष मोहिनी कंवर एवं टीम ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव के कारण न्याय से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह योजना समाज के गरीब, श्रमिक एवं असंगठित वर्गों के हित में चलाई जा रही है जिसमें योग्य लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है। इस अवसर पर कला प्रजापति ने बताया कि आगामी नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा जिसमें न किसी की हार होगी न जीत केवल न्याय और भाईचारे की जीत होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क कानूनी सलाह लेने के लिए नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 पर संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी भीमसेन यादव, सरपंच उत्तरा वर्मा, नरोत्तम पटेल, प्रधान आरक्षक एवं महिला आरक्षक झमीन ठाकुर सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।