
विद्यालय परिवार, परिजनों सहित नागरिकों ने दी बधाई
राष्ट्रीय कला शिक्षा अकादमी द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन के तहत आयोजित थी प्रतियोगिता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय लेखन स्पर्धा में माइलस्टोन की प्राची रजक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जानकारी अनुसार राष्ट्रीय कला शिक्षा अकादमी द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित एनबी ग्रुप द्वारा संचालित माइलस्टोन पब्लिक स्कूल में अध्यनरत कक्षा-3 की छात्रा प्राची रजक ने हैंडराईटिंग कंपटीशन (लेखन स्पर्धा) में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजयी होने के बाद ग्रीन इंडिया कला रत्न अवार्ड से सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय कला शिक्षा अकादमी द्वारा प्राची को मेडल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए छात्रा कु.प्राची ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर यह पुरस्कार जीतने के बाद वह बहुत खुश है और आगे भी वह इसी तरह से बेहतर करने करेगी ताकि विद्यालय के साथ अपने माता-पिता वह संगीत नगरी खैरागढ़ का नाम रोशन कर सकें।ज्ञात हो कि छात्रा प्राची वरिष्ठ भाजपा नेता रामाधार रजक एवं प्रेरणा रजक की पुत्री है। विद्यालय परिवार की ओर से एनबी ग्रुप के संचालक नीरज बाजपेयी, प्राचार्य प्रफुल्ल चरण नायक सहित परिजनों एवं नागरिकों ने प्राची को उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।