राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर कन्या महाविद्यालय में हुआ जागरूकता परक आयोजन
पक्षी वैज्ञानिक डॉ.सलीम अली को किया गया याद
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर खैरागढ़ के नवीन कन्या महाविद्यालय में जागरूकता परक आयोजन संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया गया। पाठकों को बता दे कि भारत में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पक्षी दिवस 5 जनवरी 2002 से मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.सलीम अली पक्षी वैज्ञानिक को याद करते हुए किया गया। अ. प्राध्यापक मैथिली पटेल ने पारिस्थितिकी तंत्र व खाद्य श्रृंखला के माध्यम से पक्षियों विशेषकर प्रवासी पक्षियों एवं सारगर्भित रूप से छात्रों को अभ्यारण की जानकारी दी। प्रो.रोहित लाल देवांगन ने कहा कि पक्षी,कीट, पतंग सभी जीवो के प्रति हमें दया भावना रखनी चाहिए और उनके लिए यथासंभव जल एवं भोजन की व्यवस्था भी करनी चाहिए यही मानवता का मूल रूप है। उन्होंने पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। अ. प्राध्यापक डॉ.मेधाविनी तुरे ने द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम में शामिल कांति कुमार जैन के संस्मरण एक पहाड़ी मैना की मौत शीर्षक से अपनी बात शुरू करते हुये छत्तीसगढ़ की राजकीय पक्षी मैना के संकटग्रस्त स्थिति के संबंध में अपनी बात रखते हुये जैव विविधता के लिए पक्षियों की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। अ. प्राध्यापक मानिकचंद बंजारे ने मोबाइल टावर से निकलने वाली विकिरणों से पक्षियों को होने वाले नुकसान से अवगत कराया। राष्ट्रीय पक्षी दिवस के अवसर पर छात्रों ने भाषण, पोस्टर, स्लोगन, कविता आदि कार्यक्रमों के माध्यम से पक्षियों के प्रति अपनी अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया। भाषण में छात्रा कु.निहारिका, टिंकी, मधु, दुर्गा तुलसी सहित अन्य ने शिरकत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि प्राध्यापकगण पायल सुधाकर, भूपेंद्र साहू, अजय वर्मा, दुर्वासा सिन्हा, पोषण साहू सहित स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अ. प्राध्यापक मानिकचंद बंजारे व आभार अभिव्यक्ति डॉ.मेधाविनी तुरे द्वारा किया गया।