Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
शिक्षा

राष्ट्रीय एकता शिविर में तकनीकी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ टीम के नेतृत्व में शामिल हुआ खैरागढ़ पॉलिटेक्निक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन सोमनी राजनांदगांव में 2 जनवरी से 8 जनवरी तक किया जा रहा है. जिसमें भारत के 14 राज्यों के स्वयंसेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी सहभागिता ले रहे हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से अंशु प्रीति कुजूर एवं मोनिका दास कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना. छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं साथ ही तकनीकी विश्वविद्यालय से नीतू शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़, अंजली साहू शासकीय पॉलीटेक्निक राजनांदगांव, चेतन विश्वकर्मा SSIPMT रायपुर, दीपांशु साहू CSIT दुर्ग का चयन एकता शिविर में स्वयंसेवक के रूप में हुआ है. चयनित समस्त स्वयंसेवकों द्वारा युवा भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत 2047 अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं संस्कृति कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीम की ओर से मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. एस बी वराठे प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ एवं डॉ एम के चौबे प्राचार्य, शासकीय पॉलीटेक्निक राजनांदगांव ने विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. राष्ट्रीय एकता शिविर अंतर्गत दुर्ग शहर में भव्य सांस्कृतिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 14 राज्यों से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपने अपने राज्यों की संस्कृति को छत्तीसगढ़ की धरा पर प्रस्तुत किया. यह रैली हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग परिसर से प्रारंभ होकर मालवीय नगर चौक, रेलवे स्टेशन होते हुए पुनः विश्वविद्यालय परिसर तक संपन्न हुआ. सभी राज्यों के स्वयं सेवकों ने रैली में अपने आंचलिक नृत्य की प्रस्तुति दी तथा हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति भी विश्व पटल पर हमारे देश की विविधता में भी एकता की परिचायक है. सभी राज्यों के स्वयं सेवकों ने रैली मे अपने आंचलिक नृत्यों की प्रस्तुति दी तथा हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति भी विश्व पटल पर अपनी अनुपम छटा बिखेरी हुई है. उक्त रैली के दौरान राष्ट्रीय एकता शिविर के निदेशक डॉ अशोक कुमार श्रोती जी क्षेत्रीय निदेशक भोपाल मध्यप्रदेश ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक हमें इस रैली में दिख रही है. संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम मे हेमा देशमुख महापौर राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ. कार्यक्रम में डॉ.डीएस रघुवंशी कार्यक्रम समन्वयक छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई, डॉ.विनय शर्मा जिला संगठन दुर्ग एवं डॉ.लीना साहू जिला संगठक बालोद ने संगठन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. समस्त गतिविधियों में कार्यक्रम अधिकारी कल्पना भगत, वर्षा यादव, अंशु प्रीति कुजुर, मोनिका दास, चांदनी मरकाम, शालीनता तिग्गा, संजय शुक्ला, तथा विभिन्न राज्यों से आये हुए कार्यक्रम अधिकारी तथा 200 से अधिक स्वयं सेवक उपस्थित थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page