रायपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अमित शाह को इंदिरा कला के छात्र ने पोट्रेट देकर किया सम्मानित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शनिवार को प्रवास पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र मनीष ताम्रकार ने उनका पोट्रेट प्रदान कर किया. अपनी पोट्रेट देखकर श्री शाह गदगद हो गये और छात्र को उसकी कला के लिये बधाई दी. केन्द्रीय मंत्री श्री शाह के रायपुर आगमन की जानकारी होते ही दुर्ग निवासी इंदिरा कला संगीत विवि के कलाकार मनीष ताम्रकार ने उनका पोट्रेट एक रात में ही तैयार किया और बिना किसी पूर्व जानकारी के सीधे केंद्रीय मंत्री श्री शाह को देने पहुँच गये.
यह खबर भी पढ़े………. अज्ञात वाहन की ठोकर से वनकर्मी की मौत
सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह के माध्यम से मनीष सांसद संतोष पांडेय से संपर्क किये और सांसद श्री पांडे के साथ मंच पर पहुंचकर मनीष ने अपने हाथों से केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह को उनका पोट्रेट सौंपा. तस्वीर देखकर श्री शाह मनीष के चित्रकारी के मुरीद हुये और आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी. मनीष ने बताया कि सांसद संतोष पांडे की वजह से उनकी कृति केंद्रीय गृह मंत्री शाह तक पहुंची जिसके लिये वे सदैव उनके आभारी रहेंगे वहीं सांसद सँतोष पांडे ने भी मनीष की चित्रकारी की सराहना की.