राम मंदिर में आज से भजन संध्या का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के टिकरापारा स्थित राम मंदिर बर्फानी धाम में बर्फानी दादा के अशीर्वाद व नेपाल राजकुमारी राजलक्ष्मी देवी के सानिध्य में रामायण पाठ व भजन संध्या का आयोजन रखा गया है. शुक्रवार 4 नवंबर को अखण्ड रामायण पाठ, शनिवार 5 नवंबर को भजन संध्या तथा रविवार 6 नवंबर साधु संतों के साथ विशाल भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है. राजकुमारी राजलक्ष्मी व महंत निर्भय दास बिहारी बाबा ने धर्मप्रेमियों से उपस्थिति की अपील की है.

Exit mobile version