राम मंदिर बर्फानी धाम में संत सम्मलेन का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. टिकरापारा स्थित श्रीराम मंदिर बर्फानी धाम शुक्रवार 9 सितंबर को संत सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ. सम्मेलन पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. ज्ञात हो कि विगत दिनों छत्तीसगढ़ साधु समाज द्वारा बर्फानी धाम आश्रम के आचार्य लक्ष्मणदास बालयोगी अमरकंटक वाले को छत्तीसगढ़ तन समिति का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात आचार्य के प्रथम नगर आगमन पर श्रीराम मंदिर बर्फानी धाम आश्रम में विशाल संत सम्मेलन के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से संत-महंतों का आगमन हुआ था. कार्यक्रम में उपस्थित संत स्वामी परमात्मानंद जी, राम बालक दास पाटेश्वर धाम, सीताराम दास कोरबा, सर्वश्वर दास बिलासपुर, नीलकंठ महाराज रायपुर, अखिलेसरानंद स्वामी रायपुर, मंदिर समिति के सदस्य चंद्रशेखर यादव, नीलेश यादव, अरुण यादव, गिरीश सारथी सहित आलोक मिश्रा, मनीष पांडे, पवन यदु व राजू यदु सहित वार्डवासी मौजूद रहे.

Exit mobile version