रामलला के दर्शन के लिए जिले से 31 दर्शनार्थियों का दल रवाना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। मुख्यमंत्री तीर्थाटन योजना तहत जिले से 31 दर्शनार्थियो का दल रामलला के दर्शन करने अयोध्याधाम रवाना हुआ। जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सीईओ प्रेमकुमार पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष बिशेसर दास साहू की मौजूदगी में दर्शनार्थियो का स्वागत सम्मान बाद बस को राजनांदगॉव के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिपं उपाघ्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि लगभग साढ़े पांच सौ साल की लंबी अवधि और संघर्ष बाद रामलला तंबू से निकलकर भव्य मंदिर मे विराजे है। मोदी और योगी सरकार ने भव्य मंदिर का निर्माण कराया तो प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय प्रदेश की सुख शांति और खुशहाली को लेकर प्रदेशवासियों को रामलला के निशुल्क दर्शन की सुविधा उपलब्ध करा रहे है। उन्होने सभी दर्शनार्थियो से देश प्रदेश और जिले की सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली के लिए श्रीराम से प्रार्थना करने का निवेदन कर सभी को मंगलमय सुरक्षित यात्रा की शुभकामना दी। दल में ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग दर्शनार्थियो के साथ शहर पिव मोर्चा पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास, जितेंद्र यादव, नीलेश यादव, देवेंद्र सिंह सहित अन्य भी शामिल है। इस दौरान जिपं सभापति अरुणा सिंह बनाकर, डॉ.शैलेंद्र त्रिपाठी, शैलेंद्र मिश्रा, महेश गिरी गोस्वामी, आलोक श्रीवास सहित प्रकाशचंद्र तारम, सतीश देशलहरे, सीके पांडेय, उपेंद्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व दर्शनार्थियो के परिजन मौजूद थे।

Exit mobile version