रातभर बिजली की आंख मिचौली से जालबांधा क्षेत्र के ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंप व्यवस्था सुधारने की मांग
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रातभर बिजली की आंख मिचौली से परेशान जालबांधा क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि के साथ अमलीपारा विद्युत सबस्टेशन के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में विधायक प्रतिनिधि रिंकु गुप्ता सहित शुभम वर्मा, मुकेश बंजारे, सेतराम, संतराम व चंदू सहित क्षेत्रवासियों बताया है कि जालबांधा सहित आसपास के गांवों में बिजली कटौती के कारण लोग परेशान हो गये हैं और अधेरे में रात गुजारनी पड़ती हैं। जालबांधा में विद्युत कार्यालय होने के बाद भी रोजाना रात-दिन बार-बार बिजली कटौती हो रही है जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं। बिजली आफिस जाने पर अधिकारियों द्वारा स्टाफ की कमी बताई जाती है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का लाईन मेन उम्रदराज हैं तथा उसके बात करने का तरीका भी लोगों को पसंद नहीं आता। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।