कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने विजेता टीम को दी बधाई
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के पहले दिन खैरागढ़ के करमा नृत्य ने बाजी मारकर प्रथम स्थान हासिल किया. महोत्सव में 15 से 40 आयु वर्ग में करमा नृत्य में दुर्ग, रायगढ़, सूरजपुर, कांकेर व बालोद जिले के कलाकारों ने पारम्परिक परिधानों के साथ मुख्य मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति द. इस दौरान 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोरबा, महासमुंद, जशपुर व खैरागढ़ के कलाकारों ने करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. गौरतलब है कि जिले के अंतिम छोर पर सुदूर वनांचल में बसे ग्राम कौरवा के जनजातीय कलाकारों ने राज् य स्तर पर दूसरी बार सफलता हासिल कर खैरागढ़ जिले का नाम रौशन किया है. इससे पहले राज् योत्सव के अवसर पर भी दल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर 5 लाख रूपये की ईनामी राशि अर्जित की थी. ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में प्रचलित लोक नृत्यों में करमा नृत्य भी शामिल है जिसकी शानदार प्रस्तुति खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा दी गई. ज्ञात हो कि करमा नृत्य राज्य में निवास करने वाली जनजातियों द्वारा किया जाता है, ये जनजातियां सरई एवं करम वृक्ष के नीचे इक_ा होकर करमा गीत गाकर नृत्य करते हैं. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में खैरागढ़ प्रथम, महासमुंद द्वितीय एवं जशपुर तृतीय स्थान पर रहा.