
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़ . रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ मे अध्यनरत बी.ए. अंतिम वर्ष के छात्र एवं एनएसएस स्वयंसेवक टिकेंद्र वर्मा का चयन राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय शिविर के लिए हुआ. यह राज्य स्तरीय शिविर शासकीय अभियांत्रिकी इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार जिला रायपुर में 5 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक आयोजित हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के प्रत्येक विश्वविद्यालयों वालों के स्वयंसेवक आमंत्रित थे. उन्होंने इस सात दिवसीय शिविर में खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुये अपने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया. प्रत्येक स्वयंसेवक के लिए एक सबसे अच्छा व सुनहरा पल होता है. टिकेंद्र वर्मा की इस उपलब्धि पर रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के प्राचार्य जितेंद्र कुमार साखरे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सहा. प्राध्यापक यशपाल जंघेल के साथ महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं.