राज्योत्सव पर राजधानी रायपुर में लगे खैरागढ़ विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी को मुख्यमंत्री ने सराहा
विवि के छात्र कलाकारों ने मुख्यमंत्री को भेंट की उनकी पोर्ट्रेट
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्योत्सव में इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी प्रदर्शनी लगाई जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खूब सराहा। ज्ञात हो कि 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्योत्सव में प्रदेश के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा स्टॉल लगाया गया था। उक्त समारोह में विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधि के रूप में डॉ.विकास चंद्रा सहायक प्राध्यापक चित्रकला एवं डॉ.अजय पांडेय योग अनुदेशक को ज़िम्मेदारी दी गई थी जिनके साथ छात्र कलाकार गिरिश दास चित्रकला तथा पोंडियम रवि मूर्तिकला भी उक्त प्रदर्शनी में शामिल हुये थे। राज्योत्सव के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी विभागों के स्टाल का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के स्टॉल पर पहुंचते ही छात्रों ने मुख्यमंत्री को उनका पोर्ट्रेट भेंट किया जिसे देखकर वें प्रसन्न हो गये। उन्होंने प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की खूब सराहना की। बता दे कि इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रदर्शनी में दर्शकों की भारी भीड़ रही। विभिन्न कलाओं के प्रदर्शन को देखने के लिए व्हीआईपी सहित अन्य प्रतिनिधियों की दिनभर भीड़ लगी रही। प्रदर्शनी के दौरान खास बात यह रही कि यहां पहुंचने वाले अधिकतर लोग छात्रों की कलाकृति से प्रभावित हुये और संगीत-कला के प्रति अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। इन जिज्ञासुओं ने संगीत-कला की शिक्षा लेने विश्वविद्यालय से पहुंचे प्रतिनिधियों से प्रवेश के संबंध में जानकारी भी ली।