राज्यपाल के गोदग्राम में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

सोनपुरी में दस साल से जारी था अतिक्रमण
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा गोद लिए गए ग्राम सोनपुरी में विकास की राह में वर्षों से बाधा बन रहे अवैध कब्जों पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते लगभग दस वर्षों से पंचायत भूमि और श्मशान घाट की जमीन पर कब्जा जमाए कुछ ग्रामीणों के बेजा अतिक्रमण को तहसीलदार, पुलिस बल और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जेसीबी से हटाया गया।
कब्ज़ा हटाने तीन बार दिया नोटिस फिर हुई कार्रवाई

पंचायत द्वारा पहले ही अतिक्रमणकारियों को तीन बार नोटिस जारी किया गया था लेकिन बावजूद इसके जब अवैध कब्जाधारी जगह खाली करने को तैयार नहीं हुए तब मामला तहसील कार्यालय तक पहुँचा। तहसीलदार के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने दो दिन तक गांव में रहकर त्योहार जैसी जागरूकता के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूरी की।
एक एकड़ से अधिक भूमि मुक्त-अब होगा पौधरोपण
कार्रवाई के दौरान पंचायत के पास स्थित भूमि और श्मशान घाट की जमीन से करीब आधा से एक एकड़ तक क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटने के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में फलदार, औषधीय और छायादार पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। तहसीलदार सहित ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने खुद भी पौधे लगाए और सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेदारी ली। तहसील प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति अतिक्रमण हटाने में बाधा डालेगा उसे सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। इनमें राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आवास योजना और अन्य पंचायत-स्तरीय योजनाएं शामिल हैं। यह निर्णय गांव की आमसभा में सर्वसम्मति से लिया गया है और बाकायदा प्रस्तावित भी किया गया है।
गांव में चेतावनी के साथ विकास की पहल
ग्राम सोनपुरी को राज्यपाल द्वारा गोद लिए जाने के बाद से विकास कार्यों की दिशा में तेजी आई है लेकिन अवैध कब्जे इसके मार्ग में रुकावट बने हुए थे। अब प्रशासन के इस सख्त कदम से गांव में विकास की गति को बल मिलने की उम्मीद है। इस दौरान मौके पर ये लोग रहे मौजूद कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, पुलिस प्रशासन, सरपंच सीमा गुणेश वर्मा, उपसरपंच गोपी वर्मा, ग्राम प्रमुख माधो वर्मा तथा प्रमुख ग्रामीण टोपसिंह वर्मा, भीखू वर्मा, भगवती वर्मा, भान वर्मा, राजकुमार वर्मा, रोहिता वर्मा, प्रकाश वर्मा, रमेश वर्मा, अर्जुन वर्मा, रामगोपाल वर्मा, रोहित जंघेल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।