Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
KCG

राज्यपाल का दो दिवसीय खैरागढ़ दौरा: विकास कार्यों की समीक्षा की तैयारी तेज

खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के 25 और 26 जून को प्रस्तावित खैरागढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रह जाये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने बताया कि राज्यपाल अपने प्रवास के दौरान ग्राम सोमपुरी का दौरा करेंगे तथा जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना” के अंतर्गत अधूरे कार्यों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कुल 240 कार्यों में से 62 कार्य अब भी शेष हैं, जिनमें 3 मरम्मत कार्य तथा 59 नवीन स्कूल भवन निर्माण शामिल हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

अवैध उत्खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर ने जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खनिज विभाग को त्वरित और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी जाए तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। कलेक्ट्रेट परिसर में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति के लिए लगाए गए पंचिंग मशीन सिस्टम की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि सभी विभागों की उपस्थिति रिपोर्ट प्रत्येक माह साझा की जाए। इसके अतिरिक्त सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत प्राप्त आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्धारित एक माह की अवधि में अब केवल एक सप्ताह शेष है। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे तय समय-सीमा में शत-प्रतिशत आवेदनों का संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान-गंडई एसडीएम अविनाश ठाकुर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page