राज्यपाल का गोग्राम सोनपुरी बनेगा मॉडल ग्राम

कलेक्टर ने विकास कार्यों की समीक्षा कर ग्रामीणों से किया संवाद

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़: बाजार अतरिया. राज्यपाल के गोद लिए ग्राम सोनपुरी को मॉडल ग्राम बनाने की दिशा में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण और युवा प्रशिक्षण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी योजनाएं तय समय-सीमा में पूर्ण हों और उनका लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचे।
‘क्लीन सोनपुरी’ अभियान, आयुष्मान कार्ड वितरण, संध्याकालीन शिक्षा केंद्र, स्व-सहायता समूह विस्तार, मल्टी फंक्शनल सेंटर, टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, ओपन जिम और पुस्तकालय जैसी योजनाओं को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। बैठक उपरांत कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सोनपुरी को आदर्श ग्राम बनाने में जनभागीदारी सबसे अहम भूमिका निभाएगी।