राजस्थान के मृत बालक के आरोपी को सजा दिलाने बहुजन समाज पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा बहुजन समाज पार्टी के द्वारा राजस्थान के जालोर जिले के छात्र इंद्र मेघवाल की मौत पर आरोपी शिक्षक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत 13 अगस्त को जातिवाद के चलते राजस्थान के जालोर जिले के स्कूल में रखे घड़े से पानी पीने पर 9 वर्षीय छात्र इंद्र मेघवाल की शिक्षक छैल सिंह ने इतनी पिटाई की कि इलाज के दौरान बालक की मृत्यु हो गई. इसके पहले भी राजस्थान में जितेन्द्र मेघवाल नामक युवक को मूंछ रखने की वजह से जातिवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई. राजस्थान भारत देश का ऐसा राज् य है जहां दलितों पर जातिगत भेदभाव के कारण सबसे अधिक अन्याय व अत्याचार किया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़े………फिर गड्ढों में तब्दिल हो रहा नगर का मुख्य मार्ग
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो जातिवाद पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दयालु चंदेल, पूर्व जिला अध्यक्ष बहादुर कुर्रे, जेठू मारकंडे, कमलेश कोसरे, धर्मेन्द्र गायकवाड, भारत कुमार, लक्ष्मी, यशवंत सिरमौर, तिहारू कुर्रे, गंगादास चंदेल ने राष्ट्रपति से मांग की है कि राजस्थान में वर्तमान सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाये तथा 9 वर्षीय मृत बालक इंद्र मेघवाल की हत्या के दोषी को फांसी की सजा दी जाये वहीं इंद्र के परिवार को सरकार की ओर से 5 करोड़ रूपये का मुआवजा सहित उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये.