राजस्थान की घटना को लेकर बौद्ध समाज ने निकाली जन आक्रोश रैली

सत्यमेव न्यूज़/डोंगरगढ़. नगर में बौद्ध समाज द्वारा राजस्थान में हुई अमानवीय घटना के विरुद्ध जन आक्रोश रैली निकाली गई जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने समर्थन दिया। ज्ञात हो कि राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा गांव में एक शिक्षक द्वारा 9 साल के तीसरी कक्षा के बच्चे इंद्र कुमार मेघवाल को स्कूल में रखे गए मटके से पानी पीने पर बुरी तरीके से मारा एवं जातिगत गाली दी गई. शिक्षक के मारने से बच्चे को अंदरूनी चोट आयी और वह घायल हो गया, अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मृत्यु हो गई. ऐसे जघन्य अपराध के लिए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए आदर्श बौद्ध महासभा नाकसेन बुद्ध विहार के तत्वाधान में तहसील कार्यालय से रैली निकालकर हाई स्कूल से गोल बाजार होते हुए भगत सिंह चौक, थाना चौक से तहसील कार्यालय में रैली समाप्त की गई तत्पश्चात राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विजय सांपला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग भारत सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

जिले से 20 समाज के प्रमुख लोग अपना समर्थन देने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. आदर्श नागसेन बौद्ध विहार अध्यक्ष मन्नालाल नंदेश्वर, गोंडवाना यूथ क्लब अध्यक्ष राजेश नेताम, सतनामी समाज अध्यक्ष मिश्रीलाल मारकंडे,रविदास समाज अध्यक्ष सुनील कुमार मांलेकर, सुदर्शन समाज उमेश हथेल, नरेश करसे,युवा मुस्लिम संगठन अध्यक्ष अनीस खान, अलीम खान कार्यक्रम में उपस्थित थे. समाज के अनिल मेश्राम, नलिनी मेश्राम, राजनांदगांव से प्रतिमा वासनिक, प्रमोद सहारे, आशीष डोंगरे, संतोष लांजेवार, मनोज गजभिए, लोकेश इंदुलकर, अमन जनबंधु, चंद्रशेखर बोरकर, बादल वालदे, शुभम खोब्रागढ़े, गौतम बंसोड़, रोशन इंदुलकर, महेश सहारे, राजेश गजभिए, हेमंत अंबादे, आनंद बंसोड़, शुभम टेम्बुलकर, किरण देउड़कर, ललिता साखरे, अनिल सहित बड़ी संख्या में समाज के बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं उपस्थित थे.
