राजनांदगांव मुख्य मार्ग में बस व पिकअप वाहन के बीच भिड़ंत
दुर्घटना में 14 लोग हुये घायल
गंभीर घायलों को किया गया रिफर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राजनांदगांव मुख्य मार्ग में सिंगारपुर के पास बस व पिकप वाहन के बीच हुई भिड़त में 14 लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है। जानकारी अनुसार गुरूवार 23 जनवरी को कवर्धा से राजनांदगांव जा रही अग्रवाल ट्रांसपोर्ट बस क्र.सीजी 04 ई 1056 का विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बस के सामने का दाहिना हिस्सा चकनाचूर हो गया वहीं पिकअप वाहन के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गये हैं। बताया जा रहा है कि बस सवारी से खचाखच भरी हुई थी और दुर्घटना के चलते बस में सवार 09 लोगों को मामूली तथा 5 लोगों को गंभीर चोटें आयी है। गंभीर रूप से घायल 5 लोग राधा पिता रामप्रसाद उम्र 41 वर्ष, संतोषी पिता रामप्रसाद उम्र 35 वर्ष, लिकेन्द्र राजपूत उम्र 30 वर्ष, अनिशा पति रामवतार उम्र 30 वर्ष तथा मंजू पिता सत्तू निर्मलकर 20 वर्ष को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है वहीं मामूली चोट आने वाले पुष्पा पति अंकलहा 40 वर्ष, कुन्नी पति फट्टु उम्र 35 वर्ष, गौतरहीन पति मानिकराम 60 वर्ष, रंभा देवी पति सुरेश उम्र 70 वर्ष, तारेश पिता सतीश उम्र 28 वर्ष, मनीष पिता मन्नू उम्र 23 वर्ष, शकुन पति रामचरण 40 वर्ष, सीताराम पिता आजूराम 47 वर्ष तथा आजूराम पिता गोहरा उम्र 80 वर्ष को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती किया गया जहां उपचार किया गया। बस में सवार करने वाली महिलाओं का कहना है कि बस चालक व कंडक्टर के बीच मामूली बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, शायद यही कारण है कि विवाद के चलते बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना घटी है। दुर्घटना में पिकअप वाहन बस से टकराने के बाद नीम के पेड़ से टकरा गया जिसे निकालने के लिये जेसीबी का सहारा लिया गया। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।