
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। राज्य स्थापना की रजत जयंती पर नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। कुलपति प्रो.लवली शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने विविध कलाओं का प्रदर्शन किया। सुबह से देर रात तक प्रदर्शनी में दर्शकों की भीड़ लगी रही। उच्च शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी के मुख्य द्वार पर विश्वविद्यालय की तस्वीर विशेष आकर्षण का केंद्र रही जहां लोग कला संबंधी जानकारी लेने उत्सुकता से पहुंचते रहे। उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। प्रदर्शनी संयोजक योग निदेशक डॉ.अजय पांडेय और सहसंयोजक डॉ.विकास चंद्रा रहे। इसी क्रम में खैरागढ़ मुख्यालय में भी कुलपति के निर्देशन में तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें चित्रकला, मूर्तिकला, छापाकला, क्राफ्ट व डिजाइन विभाग की कृतियां प्रदर्शित हुईं। युवाओं को संगीत और ललित कला शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए कौशल विकास के प्रति जागरूक किया गया। इस प्रदर्शनी में डॉ.रबीनारायण गुप्ता, डॉ.संदीप किण्डो, डॉ.कपिल वर्मा, डॉ.छगेंद्र उसेंडी, मनिंदर सिंह, उमेश नेताम और केशव ध्रुव का विशेष सहयोग रहा।