रसूखदार की कार से टकराई बाइक दंपत्ति घायल, स्थानीयों ने पहुंचाया अस्पताल

सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन खैरागढ़। खैरागढ़-डोंगरगढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम गाड़ाघाट के पास रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया।

ग्राम खुडमुड़ी निवासी शेष नारायण बंजारे 29 वर्ष अपनी पत्नी ऊषा बंजारे 25 के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक CG 08 AY 2269 से छुरिया ब्लॉक के ग्राम मक्के इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान खैरागढ़ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सेल्टॉस कार (CG 04 PH 9080) के चालक रंचू साहू ने लापरवाहीपूर्वक अचानक सड़क के दूसरी ओर वाहन मोड़ दिया। सामने से आ रहे बाइक सवार दंपत्ति को संभलने का मौका नहीं मिला और मोटरसाइकिल कार से जा टकराई। तेज बारिश से रफ्तार कम होने के कारण टला बड़ा हादसा दुर्घटना के वक्त तेज बारिश हो रही थी जिससे बाइक की रफ्तार धीमी थी इसी वजह से बड़ा हादसा टल गया। सड़क सुनसान होने के कारण शुरुआत में मदद नहीं मिल सकी। राहगीरों ने 112 और संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना दी परंतु सहायता देर से पहुंची। बाद में स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा से दोनों घायलों को सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया। शेष नारायण को सिर पर गंभीर चोट आई है और उन्हें पांच टांके लगे हैं। पत्नी ऊषा को भी अंदरूनी चोटें आई हैं। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है। कार खैरागढ़ के रसूखदार की बताई जा रही जांच की मांग प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में शामिल कार खैरागढ़ के एक रसूखदार व्यक्ति की है। घटना के बाद मामले को दबाने की कोशिशें भी बताई जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version