सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के हिंदी विभाग व लक्ष्य छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर गाइडेंस का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में लक्ष्य छत्तीसगढ़ के संयोजक चैनदास जंघेल व आर्यावर्त शिक्षा महाविद्यालय रूआबांधा की सहायक प्राध्यापक श्रीमती सावित्री जंघेल उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मौजूद एमए हिंदी के छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित विभिन्न तथ्यों, मुद्दों व समस्याओं पर मार्गदर्शन किया गया.
चैनदास जंघेल ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में किस प्रकार की रणनीति अपनानी चाहिए? इस पर अपने विचार व्यक्त किये. सहायक प्राध्यापक श्रीमती सावित्री जंघेल ने समाज में शिक्षा के महत्व को बताते हुये कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. कार्यक्रम का संचालन हिंदी के अतिथि व्याख्याता डॉ.उमेंद चंदेल तथा आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक यशपाल जंघेल ने किया. इस अवसर पर हिंदी की जनभागीदारी शिक्षिका डॉ.ममता दुबे सहित एमए स्नातकोत्तर के विद्यार्थी उपस्थित रहे.