रश्मि देवी महाविद्यालय में मनाया गया महिला समानता दिवस

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में शुक्रवार 26 अगस्त को प्राचार्य डॉ.डीके बेलेन्द्र की अध्यक्षता में महिला समानता दिवस मनाया गया. प्राचार्य डॉ.बेलेन्द्र ने महिला समानता दिवस पर महिला स्वयं सहायता समूह, महिला बाल विकास विभाग में महिलाओं की भूमिका की जानकारी देते हुये कॉलेज की छात्राओं को स्वयं शिक्षित होकर समाज को शिक्षित करने की बात कही. महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो.सृष्टि वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये महिला समानता दिवस का उद्देश्य, महिला सुरक्षा जागरूकता योजना, छात्राओं के सुरक्षा संबंधी नियमों एवं अधिकारों की जानकारी दी. प्रो.सुरेश आडवानी ने आज के वैज्ञानिक युग में जल, थल, नभ, राजनीति आदि सभी क्षेत्रों में महिलाओं की ऊँचाईयों पर पहुंचने की विस्तृत जानकारी दी. छात्रसंघ प्रभारी जेके वैष्णव ने महिलाओं के मतदान का अधिकार, मताधिकार आंदोलन आदि को रेखांकित करते हुये महिला समानता अधिकार दिवस मनाने को पारिभाषित किया. उन्होंने बताया कि महिलाओं के शिक्षित होने से परिवार, समाज एवं देश शिक्षित होता है. व्याख्याता प्रतिभा झा ने महिलाओं के मूल अधिकार, राज्य के नीति निर्देश, महिला सुरक्षा संबंधी अधिकार एवं कानून के बारे में छात्र/छात्राओं को अवगत कराया. प्रो.जितेन्द्र साखरे ने महिला समानता दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए उनके अधिकारों की सुरक्षा को बताया. प्रो.सीमा पंजवानी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला समानता पर छात्राओं की समस्या एवं सुझाव पर फिडबैक प्रपत्र छात्राओं को प्रदान किया जिसका अंत में सुझाव को लेकर विचार विमर्श कर बेहतर कार्य प्रणाली की व्यवस्था दी. इस अवसर पर प्रो.मुकेश वाधवानी, प्रो.मनीषा नायक, प्रो.भबीता मंडावी, प्रो.आरएल देवांगन, प्रो.यशपाल जंघेल, प्रो.सतीश, प्रो.सीमा पंजवानी, प्रो.सृष्टि वर्मा व उर्वशी सहित प्राध्यापकगण एवं बडी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित थे.

Exit mobile version