Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

केसीजी जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को खनिज निगम के अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

कृषि उपज मंडी परिसर में प्रेस क्लब के अस्थाई संचालन को लेकर कलेक्टर को दिये निर्देश

पत्रकारों के लिये आवास एवं भूमि आबंटन को लेकर उचित प्रक्रिया पूरी करने की बात कही

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला प्रेस क्लब खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के गठन उपरांत सोमवार 13 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि ऐसे ही पत्रकारिता को चौथा स्तंभ नही कहा जाता, पत्रकार के कलम की ताकत अखबार में दिखना चाहिये. संगठन बनाना आसान है लेकिन उसे चलाना कठिन है. आज इक्कीसवीं सदी में इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया हाउस का निर्माण हो चुका है, दबाव को सहन करते हुये पत्रकारिता को जिंदा रखना बहुत बड़ी बात है. श्री देवांगन ने प्रेस क्लब भवन की मांग पर कृषिा उपज मंडी परिसर में अस्थाई व्यवस्था बनाने कलेक्टर व मंडी अध्यक्ष को निर्देश दिया वहींआवास व भूमि आबंटन को लेकर कहा कि भूपेश बघेल की सरकार लगातार पत्रकारों की मांग पूरी कर रही हैं आप की भी मांग पूरी होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के संघर्ष के दिनों में पत्रकार ने साथ दिया था इसलिए मुख्यमंत्री पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता दे रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विधायक यशोदा वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि नए जिले में बेहतर विकास के लिए हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले और जिले का बेहतर विकास करें यही पत्रकार साथियों से हमारी कामना है.

विशिष्ट अतिथि आलोक चंद्राकर ने कहा कि केसीजी जिला नहीं बनता तो जिला पत्रकार संघ का गठन भी नहीं हो पाता, नया जिला बनाने के लिये मुख्यमंत्री को बधाई. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जो देखते हो लिखो लेकिन जो महसूस करते हो उसे लिखना अति आवश्यक है. जिला बनने की सार्थकता कब पूरी होगी जब नए जिले का बेहतर विकास होगा. पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि देश की आजादी व प्रजातंत्र में जनता को जागरूक करने का काम पत्रकारिता के माध्यम से पत्रकार बंधु करते हैं. हमे खुशी है की पत्रकार बंधुओं के संगठन में मुखिया सज्जाक खान बने हैं. पत्रकार संघ जितना शसक्त होगा जनता की समस्या का समाधान भी बेहतर तरीके से होगा. जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि सालभर मेहनत कर देश विदेश सहित जनहित की खबरों को प्रकाशित कर आम जनता को परोसने का काम पत्रकार करता है, आज नये संघ की पत्रकार साथियों को बधाई. लगातार निष्पक्ष होकर लिखते रहे यहीं कामना है. जिपं सभापति विप्लव साहू ने कहा कि बटवारा में कई नई चीज स्थापित करना पड़ता है, नया जिला बना है यहां भी कुछ नया स्थापित करना है. कम संसाधन में जिले को पहले नंबर पर लाया जा सकता है जिसके लिये पत्रकारों की जिम्मेदारी ज्यादा जरूरी हो गई है.

मंडी अध्यक्ष दशामत जंघेल ने कहा कि जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों की अलग पहचान है. ये जरूरतमंद व सर्व समाज की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकार हैं. शासन की उपलब्धियां व खामियां उजागर करने वाला एक पत्रकार ही होते है. गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने कहा कि आजादी के समय भी प्रेस की अहम भूमिका रही, छग निर्माण के बाद भी प्रदेश को आगे बढ़ाने पत्रकारों की भूमिका बेहतर रही. भाजपा नेता खम्हन ताम्रकार ने प्रेस क्लब गठन के बाद शपथ ग्रहण की बधाई देते हुये कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर जिला बनने को गति देने का काम पत्रकारों ने किया है. हम सबको भरोसा है सत्ता पक्ष व विपक्ष की बातों को जनता तक पहुंचाने का बेहतर माध्यम पत्रकारिता है. खैरागढ़ शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन ने कहा कि किसी भी देश के विकास में पत्रकारों का योगदान रहता है. समाज में व्याप्त परेशानियां को प्रेस के माध्यम से सरकार तक पहुंचती है.

संजय महोबिया ने कहा कि जिले को ऊंचाई तक ले जाये यही पत्रकारों से कामना है. जनता की आवाज को शासन तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है. मिहिर झा ने कहा कि जिला निर्माण में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है, उन्हें हृदय से बधाई. निर्भीक होकर जिले की समस्याओं को उठाये यही कामना है. किशोरदास वैष्णव ने कहा कि पहले रायपुर दुर्ग प्रेस क्लब का कार्यक्रम होता था लेकिन आज हमारे यहाँ प्रेस क्लब का आयोजन हो रहा है जिसे देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है, सभी सदस्यों को बधाई. जिला युकां अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता से मैनें राजनीति शुरू की. जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का बेहतर माध्यम समाचार पत्र है, सभी पत्रकार साथी इसी कड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं. जिला निर्माण के बाद पत्रकार संघ का गठन भी हो गया, आगे और बेहतर कार्य होगा. भाजयुमो जिला अध्यक्ष आयश सिंह ने कहा कि जिला प्रेस क्लब के शपथ समारोह में आमंत्रित किया इसके लिये आभारी हूं, अध्यक्ष सहित सदस्यों को बधाई. जिला प्रेस क्लब नये जिले में एक नया आयाम गढ़ेगा यही कामना करते हैं.

कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान ने दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार विनयशरण सिंह ने किया वहीं आभार प्रदर्शन जिला प्रेस क्लब के संरक्षक अनुराग शांति तुरे ने किया. इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर, छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र चंद्राकर, पीसीसी सदस्य नीलाम्बर वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, देवराज किशोर दास, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुरेश भट्ट, पार्षद सुमित टांडिया, नदीम मेमन, सुमित जैन, एल्डरमेन आरती यादव व रतन सिंगी सहित जिला प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page