
एडिशनल कलेक्टर श्री पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देश पर जिला कार्यालय सभा कक्ष में जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक महती हुई। बैठक में होली और ईद के दौरान व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से अपील की गई कि सभी समुदाय अपने-अपने पर्व-उत्सव को उत्साहपूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाए।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
शांति समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमें होलिका दहन निर्धारित समय में करने निर्देश दिया गया है ताकि अन्य व्यवस्थाओं में बाधा उत्पन्न न हो। फाग महोत्सव के दौरान वाद्य यंत्रों, साउण्ड सिस्टम का अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही उपयोग किया जाएगा। शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सा दल, एम्बुलेंस, दवाई इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अलावा विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि शहर में त्यौहार के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चले तथा बिजली के तारों के नीचे एवं ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन न किया जावे। नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत के द्वारा इस संबंध में मुनादी कराया जाए। इसी तरह पुलिस विभाग द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में यथासंभव फ्लैग मार्च निकाला जावे, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भाव पैदा हो। पेट्रोलिंग एवं ट्रैफिक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कन्ट्रोल रूम, थाना, चौकी एवं 112 वाहन प्रभारियों को अलर्ट मोड में रखने की बात कही गई। आदतन अपराधियों के संबंध में पर्याप्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। नगर पालिका परिषद्, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने, पर्व के दौरान मुखौटा एवं तेज आवाज करने वाले यंत्र/खिलौनों की बिक्री पर रोक लगाने निर्देशित किया गया। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रखने और अवैध शराब के विक्रय पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। जिले में उपलब्ध फायर ब्रिगेड वाहन को अलर्ट मोड में रखा जाएगा एवं संपर्क नंबर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। होली के दौरान जल क्षेत्रों में डूबने की आशंका को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में मछुवारों से अप्रिय घटना के समय सहयोग करने की अपील की गई। होली के दिन रमजान पर्व अंतर्गत नमाज अदायगी एवं रोजा खोलने के समय मस्जिदों के आस-पास एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था एवं बैरिकेड लगाने का निर्णय लिया गया।
भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध और आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी सीधे कार्रवाई
इसके अलावा भारी वाहनों के संचालन एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आमजनों से अपील की गई कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, मैसेज आदि करने, अफवाह फैलाने से बचें। इस प्रकार की घटना पर रोक लगाने प्रशासन एवं पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
केमिकल युक्त रंग गुलाल पर रहेगा प्रतिबंध
केमिकल युक्त रंग व गुलाल तथा खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों का विक्रय पर प्रतिबन्ध होगा। आमजन से अपील की गई कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर प्रशासन एवं पुलिस को तत्काल सूचना दे साथ ही जागरूक नागरिक होने के नाते जरूरतमंद की सहायता करने एवं धैर्य बनाये रखने अपील की गई है। बैठक में शांति समिति के सदस्यगण सहित एडिशनल एसपी नितेश कुमार गौतम, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान-गंडई रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर पूजा पीँचा, एसडीओपी लालचंद मोहले, टीआई अनिल शर्मा, यातायात पुलिस प्रभारी शक्ति सिंह, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन, नेहा ध्रुव, सीएमओ खैरागढ़ नरेश वर्मा, सीएमओ छुईखदान कमल नारायण जंघेल, सहित जिले के विशिष्ट नागरिकों में विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अरशद हुसैन सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।