राष्ट्रीय एकता शिविर में पॉलिटेक्निक के छात्रों की रही सहभागिता

खैरागढ़. सरदार पटेल विश्वविद्यालय वल्लभ विद्यानगर आनंद गुजरात में 10 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर छत्तीसगढ़ राज् य के छग स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से चयनित शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक मो.यासिर खान की सहभागिता रही. भारत सरकार द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में एकता का भाव पैदा करना तथा दूसरे राज् य की संस्कृति से पहचान एवं आदान-प्रदान कराना था. इस शिविर में भारतवर्ष के विभिन्न राज् यों यथा छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान व गुजरात के स्वयंसेवकों ने भागीदारी दिलाई जहां स्वयंसेवकों को स्टैचू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभ भाई पटेल) का भ्रमण कराया गया. उनके निवास स्थान एवं म्यूजियम आदि की भ्रमण कराई गई साथ ही रेडक्रॉस का महत्वपूर्ण सत्र रखा गया जिसमें स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार देना सिखाया गया. शॉक लगने पर पेशेंट को प्राथमिक चिकित्सा की शिक्षा दी. अगले सत्र में लैंगिक समानता पर महत्वपूर्ण चिंतन का सत्र रखा गया. विभिन्न शिविर में गतिविधियों के अंतर्गत श्रमदान का महत्व, एक साथ कार्य करने टीम भावना की आवश्यकता तथा सहयोगात्मक एवं सकारात्मक व्यवहार की सीख दी गई. विभिन्न राज् यों से पहुंचे स्वयंसेवकों ने अपने-अपने राज् य की संस्कृति को मंच पर नृत्य, नाटक एवं गायन के रूप में प्रस्तुत किया. शिविर में शामिल स्वयंसेवकों ने अलग-अलग राज् यों से पहुंचे स्वयंसेवकों से उनकी भाषा, बोली, संस्कृति एवं वेशभूषा की जानकारी प्राप्त की. शासकीय पॉलीटेक्निक खैरागढ़ के प्राचार्य एसबी वराठे, कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम, सुश्री अंशु प्रीति कुजूर व प्रकाशचंद्र खरे ने राष्ट्रीय एकता शिविर से सफल वापसी पर छात्र को शुभकामनाएं दी.