रक्षाबंधन की तैयारी में खैरागढ़ रंगा उत्साह में, बाजारों में राखियों की छटा बिखरी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. रक्षाबंधन पर्व को लेकर खैरागढ़ नगर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बहनों की चहल-पहल से बाजार गुलजार हैं। रंग-बिरंगी राखियों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ रही है। भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार को लेकर नगर का माहौल पूरी तरह से उल्लासमय हो गया है। इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पंडितों के अनुसार, भद्रा नक्षत्र के कारण राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 4:22 से 5:05 बजे तक रहेगा जबकि अमृतकाल और विजय मुहूर्त दोपहर में उपलब्ध रहेगा।
सजी बाजार, बहनों में दिखा उत्साह
त्योहार को लेकर बहनों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पारंपरिक और डिज़ाइनर राखियों की मांग बढ़ गई है। खैरागढ़ के गोल बाजार, टेंपों चौक स्टैंड, बक्शी मार्ग और ईतवारी में राखियों और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। व्यापारियों को बढ़ी उम्मीदें स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस बार बिक्री में सुधार हुआ है। बच्चों के लिए कार्टून राखियों से लेकर युवाओं के लिए ट्रेंडी राखियों की खूब मांग है। साथ ही उपहार व मिठाइयों की दुकानों पर भी ग्राहकी बढ़ रही है।खैरागढ़ में भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व इस बार पहले से ज्यादा जोश और उल्लास के साथ मनाया जाने की तैयारी में है।