रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी संघ का जिला अध्यक्ष

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने खैरागढ़ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और हल्का पटवारी क्रमांक 42-43 मंडला के पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार ग्राम डोकराभाठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे से पर्चा एवं फौती उठाने के नाम पर पटवारी ने ₹10,000 की मांग की थी। किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पूरी रकम नहीं दे सका। किसान भागचंद कुर्रे का आरोप है कि कई बार मिन्नत करने के बाद भी कार्य नहीं होने पर पीड़ित हॉकर उसने एसीबी को मामले की शिकायत की थी। एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और बुधवार 3 सितंबर को पूर्व नियोजित योजना के तहत किसान को ₹9,000 देकर पटवारी के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने रकम ली एसीबी टीम ने न्यायालय परिसर के सामने स्थित उसके अस्थायी कार्यालय से उसे गुलाबी नोटों सहित धर दबोचा।


कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि किसान की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई और रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि यह मामला जिले में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।

Exit mobile version