सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुरू किये गये दस दिवसीय विशेष योग शिविर के नौंवे दिन वैज्ञानिक पद्धति से जल नेती एवं कुंजल षट्कर्म कराया गया. शाम को विशेष ध्यान संध्या का भी आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के योग अनुदेशक डॉ. अजय पांडेय के द्वारा संचालित किये गये इस विशेष शिविर में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक भी लाभान्वित हो रहे हैं.
योग अनुदेशक डॉ. अजय पांडेय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस २१ जून २०२२ से अब तक जारी विशेष योग शिविर कुलपति पद्मश्री डॉ.मोक्षदा (ममता) चंद्राकर के संरक्षण तथा कुलसचिव प्रो. डॉ. इंद्रदेव तिवारी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है. इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि शिविर में वैज्ञानिक पद्धति से योग की क्रियाएं सिखाई जा रही हैं ताकि आधुनिक जीवन शैली से उत्पन्न होने वाली शारीरिक व्याधियों से आमजन को राहत मिल सके और जीवन शैली में सुधार हो सके. जीवन को सुखमय बनाने की वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित पद्धति से योग के बाद शिविरार्थी अपने स्वास्थ्य में परिवर्तन महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस २०२२ की थीम मानवता के लिए योगा पर केन्द्रित विशेष योग शिविर में स्ट्रैस मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान संध्या का आयोजन किया गया है, जिसे शिविरार्थियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. योग अनुदेशक डॉ. अजय पांडेय ने योग पर आधारित इस विशेष आयोजन की सफलता के लिए कुलपति, कुलसचिव समेत पूरा विश्वविद्यालय परिवार तथा गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है.