Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
अपराध

यूथ फेस्टिवल में 36 छात्र-छात्राओं को लेकर कर्नाटक गई विश्वविद्यालय की बस दुर्घटनाग्रस्त, 9 गंभीर रूप से घायल

बस हादसे में छात्रों को बेहतर उपचार नहीं मिलने से नाराज छात्र नेताओं ने किया सिविल अस्पताल का घेराव

विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैय्ये से छात्रों में नाराजगी के साथ उपजा असंतोष

विरोध के बाद गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को किया गया रायपुर रिफर

हादसे के बाद तीन दिनों तक घायल अवस्था में सफर करते रहे दुर्घटनाग्रस्त छात्र

बस चालक पर नशाखोरी कर वाहन चलाने का भी लग रहा गंभीर आरोप

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नेशनल यूथ फेस्टिवल में जीत का डंका बजाकर लौट रहे इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों से भरी बस कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना 1 मार्च की देर रात की बताई जा रही है जब बस 36 छात्र-छात्राओं व 2 शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ को लेकर बैंगलुरू से खैरागढ़ लौट रही थी तभी विजय नगरम के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना का भी कारण अजीबो-गरीब बताया जा रहा है कि बस चालक को ब्रेकर नजर नहीं आया और बस तेज गति से उछल गई जिसके कारण पीछे बैठे कुछ छात्र घायल हो गये जबकि 9 छात्रों को गंभीर रूप से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट आयी है वहीं एक दर्जन से अधिक छात्रों को सामान्य से अधिक चोट है, यही नहीं शिक्षकों को भी चोट लगी है.

बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन अपने फॉर्मूले पर ही चलता रहा और दुर्घटना के बाद विजय नगरम में प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्र-छात्राओं सहित सभी को उसी बस से वापस खैरागढ़ लाया गया और घायल छात्र-छात्राएं तीन दिनों तक दर्द से कराहते हुये सफर करते रहे. घायल छात्रों को लेकर बस 3 मार्च की रात में विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और घायल छात्रों की स्थिति देखकर विश्वविद्यालय के कैम्पस-1 स्थित वीसी हाउस के ठीक नीचे कॉन्फे्रंस हॉल को ही अस्थायी अस्पताल बनाया गया और सिविल अस्पताल के चिकित्सकों को बुलवाकर उपचार शुरू कराया गया. विरोध होने पर छात्रों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और दुर्घटना की जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन दिनों तक पूरी तरह गुप्त रखी वहीं घायल छात्र-छात्राओं के परिजनों को भी इसकी जानकारी समय पर नहीं दी गई और तर्क दिया गया है कि छात्रों ने परिजनों को बताने से मना किया था वहीं छात्रों का यह भी आरोप है कि बस चलाने वाला चालक नशे का आदि था और शराब व गांजे आदि का नशा करता था, गनिमत दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

विरोध के बाद दो छात्रों को किया गया है रिफर

गंभीर रूप से घायल 9 छात्र-छात्राओं में से 2 छात्रों को रायपुर एम्स रिफर करने की बात कही गई है. बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने बताया कि कु.डिम्पल पुलत्स्य 21 साल, कु.पूर्णिमा राणा 20 साल, कु.नम्रता अलमिन्द्र 25 वर्ष, तारण कुमार निषाद 20 वर्ष, कु.रोहणी धु्रव 20 वर्ष, उत्तम कुमार 23 वर्ष, जीनू राम 20 वर्ष, कु.कविता कुंभकार 22 वर्ष व मोना वर्मा 21 वर्ष शामिल है जिनमें से देर शाम बाद छात्र उत्तम कुमार व जीनूराम को रायपुर रिफर किया गया है. दल में शामिल विश्वविद्यालय के शिक्षक कपिल वर्मा ने बताया कि 1 मार्च की देर रात ब्रेकर में बस उछल गई जिसके कारण छात्रों को चोट आयी है. दुर्घटना के तुरंत बाद छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और शिक्षकों ने अपने खर्च पर ही घायल छात्रों का सीटी स्कैन व एक्स-रे आदि प्राथमिक उपचार करवाया जिसके बाद विवि प्रशासन के निर्देश पर सभी बस से ही 3 मार्च की रात खैरागढ़ विश्वविद्यालय वापस लौटे हैं. बहरहाल छात्रों ने शाम को सिविल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर अस्पताल के मुख्य द्वार पर घेराव किया और बेहतर उपचार की मांग करने लगे. इसके बाद दो लोगों को रिफर किया गया है और कुछ छात्र-छात्राओं को रिफर करने की तैयारी चल रही है. पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अथवा शिक्षक पक्ष रखने सामने नहीं आया है.

विश्वविद्यालय के घायल छात्रों का जायजा लेने देर रात अस्पताल पहुंचे कलेक्टर

विवि के छात्रों के घायल होने की जानकारी कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को मिलने के बाद वे स्वयं घायल छात्रों की वस्तु स्थिति जानने रात तकरीबन 12:30 बजे सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने छात्रों का स्वयं चेकअप किया और चिकित्सकों को बेहतर उपचार के निर्देश दिये. इस दौरान बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन व मेडिकल ऑफिसर डॉ.पंकज वैष्णव मौजूद थे.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page