सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. युवा लोधी समाज के जिला स्तरीय बैठक डोंगरगांव ब्लॉक के ग्राम बोदेला में रखा गया जिसमें जिले के पांडादाह, घुमका, खैरागढ़, छुईखदान, एल बी नगर, डोंगरगांव, डोगरगढ़, गंडई सहित अन्य सर्किल के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला युवा लोधी समाज अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा ने सभी पदाधिकारी को एक दूसरे से परिचय कराया साथ ही समाज के बारे में पदाधिकारी को विचार रखने को कहा गया है जिसमें पदाधिकारी द्वारा गांव में अलग अलग कुटुंब (पार) समाज को एक में शामिल करने पहल करने को कहा। लोधी समाज के युवा साथियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाने के विषय में भी चर्चा किया गया। बैठक में अध्यक्ष हर्षवर्धन ने युवा लोधी समाज की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी जिसमें बताया कि जिस सर्किल की समाज व देश के प्रति सक्रियता या कार्यप्रणाली अधिक रहेगी उसकी मूल्यांकन कर उस सर्किल के पदाधिकारी को सर्किल ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया जाएगा। डोंगरगांव सर्किल को पर्यावरण संरक्षण क्रांति के संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम करने जिम्मेदारी दी गई। वही व्यापार सम्मेलन व कृषि के नए आयाम को लेकर खैरागढ़ सर्किल को कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली है। लोधी समाज द्वारा कैरियर गाइडेंस सेमिनार डोंगरगढ़ व कानूनी एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम घुमका सर्किल में कराया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक जागरूकता एवं सजकता कार्यक्रम, भोजली कार्यक्रम में लोधी संस्कृति की प्रदर्शनी लगाने, सनातन जागरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम करने के विषय में सार्थक चर्चा किया गया।
युवा लोधी सर्किल पदाधिकारियों का होगा शपथ ग्रहण समारोह
बैठक के दौरान सभी सर्किल पदाधिकारियों से चर्चा कर प्रस्ताव किया गया कि राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी के दिन राजनांदगांव ब्लॉक के ग्राम बरबसपुर में जिले के सभी 10 सर्किल के पदाधिकारी की शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है जिसमें जिला व प्रदेश लोधी समाज के सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहेंगे। बैठक के दौरान जिला महामंत्री शीतेश वर्मा, पांडादाहा प्रचार सचिव उमेश्वर वर्मा सहित 50 से अधिक युवा लोधी समाज के पदाधिकारी शामिल थे।
युवाओं के बीच उठा धर्म परिवर्तन का मुद्दा
बैठक में सबसे अधिक धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठा। घुमका, अतरिया, छुईखदान के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके सर्किल अंतर्गत बहुत से लोधी परिवार ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गये है जिसे पुनः सनातन धर्म में परिवर्तित करना है। सामाजिक व्यक्ति जो हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तित हो गया है उनके के बारे में विचार किया गया जिसमें कई व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किया कि सामाजिक कुरीतियों ही कहीं ना कहीं अन्य धर्म में परिवर्तित करने पर विवश कर रही है जिस पर जिला अध्यक्ष ने इसे लोधी समाज के मुख्य संगठन पर बात रखने का आश्वासन दिया। साथ ही युवा लोधी समाज द्वारा अपने स्तर पर जल्द ही ईसाई धर्म में परिवर्तित हुए लोगों को वापस लाने पहल किया जाएगा।