युवा कांग्रेसियों ने नगर में निकाला वॉक फॉर डेमोक्रेसी मार्च
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला युवा कांग्रेस द्वारा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय खैरागढ़ में वॉक फॉर डेमोक्रेसी मार्च निकाला गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुये ईतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर से बख्शी मार्ग, गोल बाजार, मस्जिद चौक, राजीव चौक होते हुये अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च किया. इस पैदल मार्च में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने के विरोध में, अदानी के भ्रष्टाचार के विरोध में, म्यूट लोकतंत्र के विरोध में तथा आम जनता की आवाज दबाने के विरोध में वॉक फॉर डेमोक्रेसी, एक कदम लोकतंत्र को बचाने के लिये नारे के साथ पैदल मार्च किया. विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि जनता की बातों को, उनकी समस्याओं को लोकसभा में उठाया नहीं जा सकता. केंद्र में तानाशाही सरकार चल रही है. इसको जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस के द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है.
जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा कि आज केंद्र की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. आम जनता के हितों की बात, महंगाई की बात, घोटाले की बात को सदन पर उठाना गुनाह हो गया है. विपक्षी नेता अगर सदन में सवाल करते हैं तो जवाब में उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाती है जिसका युवा कांग्रेस लगातार विरोध कर प्रदर्शन कर रही है. जिला प्रभारी प्रांजल तिवारी ने कहा कि आज केंद्र सरकार के द्वारा ऐसी स्थिति निर्मित कर दी गई है जिससे आपको बोलने की आजादी सब कुछ छीन ली गई है, इसके लिये युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा, शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह गोल्डी, रामकुमार पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी हेमंत वैष्णव, पूरन सारथी, दीपक देवांगन, शत्रुहन धृतलहरे, हिमांचल सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शुभम चंद्राकर, एनसीडब्ल्यूसी प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन, महासचिव सोनू ढीमर, शुभम शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित छाजेड़, मनोहर सेन, सूरज देवांगन, आशीष देवांगन, सुमिरन वर्मा, गौकरण जंघेल, गौकरण वर्मा, रोहित यादव, राजा सोलंकी, आकाश सारथी व वासु सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल रहे.