
छात्रों को दी सड़क सुरक्षा और साइबर ठगी से बचाव की सीख

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जिला केसीजी पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और साइबर अपराधों से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में यातायात पुलिस खैरागढ़ ने पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्कूल में विद्यार्थियों को यातायात नियमों और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और करीब 150 नाबालिग छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने छात्रों को समझाइश दी कि नाबालिग वाहन न चलाएं और 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ही वैध दस्तावेजों के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले जान-माल के नुकसान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत जरूरी है। इसके साथ ही पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी भी दी। छात्रों को apk ऐप, एटीएम क्लोनिंग और ऑनलाइन ठगी के तरीकों के बारे में सचेत किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कर सकता है।यातायात टीम ने उपस्थित विद्यार्थियों को यह भी बताया कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में गोल्डन आवर के दौरान घायल व्यक्ति की मदद करना मानवता का दायित्व है। साथ ही सभी वाहन चालकों को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने की अनिवार्यता की जानकारी दी गई। पुलिस विभाग ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा और साइबर जागरूकता की भावना को बढ़ाना है ताकि आने वाली पीढ़ी सुरक्षित और जिम्मेदार नागरिक बन सके।