यातायात नियमों के उल्लंघन पर खैरागढ़ में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

37 वाहन चालकों से वसूला गया 12,900 रू का समन शुल्क

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस केसीजी (छत्तीसगढ़) द्वारा लगातार दूसरे दिन भी सघन चालानी कार्रवाई की गई। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, तीन सवारी और बिना नंबर प्लेट के दोपहिया वाहनों के विरुद्ध कुल 37 प्रकरणों में 12,900 रू का समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीते एक माह से जन जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसमें चौक-चौराहों पर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इसके पश्चात 1 जुलाई से नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत निम्नानुसार चालान काटे गये। धारा 128(A)/177 के तहत तीन सवारी में 11 प्रकरण, समन शुल्क 3,300 रू धारा 194(घ) के तहत बिना हेलमेट 09 प्रकरण, समन शुल्क 4,500 रू धारा 50(2)/177 के तहत बिना नंबर प्लेट 17 प्रकरण, समन शुल्क ₹5,100 इस प्रकार कुल 37 प्रकरणों में 12,900 रू का समन शुल्क वसूला गया। एसपी लक्ष्य शर्मा के मार्गदर्शन में इस अभियान को लेकर जिले के यातायात प्रभारी (निरीक्षक) शक्ति सिंह सहित समस्त स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही। पुलिस आम नागरिकों से सड़क सुरक्षा में सहयोग की अपील करते हुए यातायात नियमों के पालन की लगातार अपील कर रही है। यह अभियान आगामी दिनों में भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।