यातायात नियमों का पालन करने लगा प्राथमिक चिकित्सा शिविर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन व एएसपी नीतेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश व यातायात प्रभारी शक्ति सिंह के नेतृत्व में गुरूवार 30 जनवरी को यातायात शाखा में ड्राइवर संघ के ड्राइवर बंधुओं, सड़क सुरक्षा मितान एवं नव युवकों डॉ.आशीष वर्मा एवं डॉ.बोधन पटेल द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत गोल्डन ऑवर के बारे में समझाया गया। सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर जान बचाने के तरीक़े बताए गए। यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह में सीएमएचओ डॉ.आशीष वर्मा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.बोधन पटेल द्वारा लोगों को प्राथमिक उपचार करने प्रेरित कर उपचार के तरीके बताये गए साथ ही किसी भी व्यक्ति को चाहे वो रोड़ में हो या घर में या किसी भी परिस्थिति में अगर उसको प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता है उसके बारे में उन परिस्थितियों के बारे में बताकर सीपीआर देने व कृत्रिम चार्ज देने की जानकारी दी गई।

Exit mobile version