यशोदा के समर्थन में 30 को जालबाँधा में होगी प्रियंका गांधी की जंगी आमसभा
तैयारी में जुटे कांग्रेस के पदाधिकारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी ने लिया सभा स्थल का जायजा
प्रभारी शाहिद भाई व नवाज खान सहित मौजूद रहे वरिष्ठ कांग्रेसी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस की निवृत्तमान विधायक व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी यशोदा वर्मा के समर्थन में सोमवार 30 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी आयेंगी. 30 अक्टूबर को विधानसभा के जालबांधा में दोपहर 1:00 बजे श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा एक जंगी आम सभा को संबोधित करेंगी. आमसभा में विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ के निवृत्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री रहे साजा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रविंद्र चौबे, राजनांदगांव विधानसभा के प्रत्याशी गिरीश देवांगन, खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ विधानसभा की प्रत्याशी हर्षिता स्वामी बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नीलांबर वर्मा सहित कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व समूचे आयोजन में उपस्थित रहेगा. शुक्रवार को आयोजन संबंधी तैयारी का जायजा लेने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव जालबाँधा पहुंचे थे, उनके साथ कांग्रेस संगठन के लोकसभा प्रभारी शाहिद भाई, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक नवाज खान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेंद्र सेन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, महासचिव मिहिर झा, सुनीलकांत पांडे, नीलेन्द्र शर्मा, गुलाब चोपड़ा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, खैरागढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, शिवकुमार वर्मा, संदीप सिरमौर, माधव बंजारे, चंदन वर्मा, खुमान वर्मा सहित कांग्रेसी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबाँधा मैं होने वाले प्रियंका गांधी के आम सभा को लेकर आसपास के तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता व आम नागरिक बड़ी संख्या में यहां अपनी चहेती नेता प्रियंका गांधी को देखने व सुनने पहुंचेंगे. आयोजन की जानकारी देते हुए पं.मिहिर झा ने आमसभा में अधिक से अधिक नागरिकों से उपस्थित अपील की हैं.