मौन तीर्थ हिंदी विद्यापीठ उज्जैन में हुआ कवियत्री पदमा का सम्मान

विधावाचस्पति अलंकरण से किया गया सम्मानित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मौन तीर्थ हिंदी विद्यापीठ द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन सारस्वत सम्मान 2023 में खैरागढ़ की शिक्षिका एवं कवियत्री पदमा साहू “पर्वणी” को हिंदी साहित्य के प्रति अनुराग, साहित्य लेखन व प्रचार प्रसार के लिये “विधावाचस्पति” सम्मान से अलंकृत किया गया. इस सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम में मौन तीर्थ पीठाधीश्वर स्वामी सुमनानंद गिरीराज “सुमन भूषण” महाराज जी, बॉलीवुड सूफी गायिका कविता सेठ, कवि नरेंद्र सिंह अकेला, देवेंद्र वैष्णव, संजय खत्री, संगीता सरल, आचार्य सफर जौनपुरी, डॉ.निर्मला शर्मा कोरबा और संचालक डॉ.हेमंत विजयवर्गीय के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ. जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए विद्वतजन साहित्यकार, समाजसेवक, चिकित्सक, शिक्षक और अन्य विभाग को अलग-अलग सम्मान से सम्मानित किया गया. पदमा साहू “पर्वणी” को डॉ.रामनाथ साहू “ननकी”, वरिष्ठ शिक्षको, साहित्यकारों,परिवारजनों और सामाजिक बंधुओं ने उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उनकी इस उपलब्धि से नगर सहित खैरागढ़ अंचल गौरानान्वित हुआ है, ज्ञात हो कि श्रीमती पदमा साहू पर्वणी खैरागढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष अधिवक्ता घम्मन साहू की धर्मपत्नी है.