
91 ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित थाना मोहगांव एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 91 ग्रामीणों (51 महिलाएं और 40 पुरुष) का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण भी किया गया। यह शिविर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जब थाना दिवस के अवसर पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग रखी थी। कार्यक्रम में थाना मोहगांव पुलिस टीम एवं डॉ.उपेन्द्र नाथ ठाकुर के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैलीमेटा की टीम ने ग्रामीणों का परीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों और अन्य रोगों से बचाव के उपाय भी बताए गए।
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
