पॉलिटिक्स
मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर स्वास्थ्य कर्मी हुये सम्मानित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरा होने पर बेमिसाल 8 साल कार्यक्रम के तहत महिला मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे. इसके साथ ही महिला मोर्चा सिविल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर बेहतर सेवा के लिये आभार व्यक्त किये. इस दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नीलिमा गोस्वामी, महामंत्री गिरजा चंद्राकर, मंत्री दुर्गेश्वरी साहू, वार्ड पार्षद श्रीमती रेखा विकेश गुप्ता, पार्षद मोनिका रजक, पुष्पा सिंदूर, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास उपस्थित रहे.