Advertisement
KCG

मैटी जयंती के साथ मनाया गया चिकित्सकसम्मेलन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति के बैनर तले छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय फादर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉ.काउंट सीजर मैटी की 215वीं जयंती बर्फानी धाम राम मंदिर खैरागढ़ में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से सभापति विप्लव साहू जिला पंचायत राजनंदगांव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी केसीजी घम्मन साहू एवं अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीलेश थावरे छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति रहे. सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि एवं डॉ.मैटी के तेल चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि ने विप्लव ने कहा कि शास्त्र कहता है कि पहले सुख निरोगी काया है इसीलिए हम सभी लोगों को स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए. इस तारतम्य में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सक गण अपने पद्धति के प्रति पूर्ण रूप से समर्पण होकर चिकित्सा कार्य कर रहे हैं और फादर ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉ.काउंट की आज हम जयंती मना रहे हैं. इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति सतत अग्रसर होता रहे विकास करता रहे प्रचार प्रसार होता रहे और आम लोगों को इनका लाभ मिलता रहे. सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जिला भाजपाध्यक्ष घम्मन ने सबको बधाई देते हुए कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति बहुत अच्छा हैं. सरकार इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर विशेष ध्यान दे और रिसर्च डेवलपमेंट पर सरकार का रुख सकारात्मक होना चाहिए इस दिशा में प्रयास की आवश्यकता है. अध्यक्षीय आसंदी से डॉ.नीलेश ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में ग्रामीण स्तर से लेकर शहर तक इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति के चिकित्सक है जो कम खर्चे में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कर रहे. संगठन को और अधिक मजबूत बने. भारत में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के लगभग 5 लाख चिकित्सक कार्यरत है. यह चिकित्सा पद्धति भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एवं सुप्रीम कोर्ट के अधीन विधि वत मान्यता प्राप्त चिकित्सा प्रणाली है. समारोह में डॉ.अशोक दुबे, डॉक्टर नीलेश थावरे, डॉ.बीएल साहू, डॉक्टर वीरेंद्र राजपूत, डॉ.डीआर सिन्हा, डॉ.बी देवांगन, डॉ.भुनेश्वर, डॉ.दिनेश साहू, डॉ.रवि पाटकर, डॉ.सुंदर वर्मा, डॉ.सुरेश बघेल, डॉ.भगत राम सिन्हा, डॉ.पारस जघेल डॉ.भुनेश्वर लिल्हारे, डॉ.खुमान साहू, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, डॉ.टिकेश्वर वर्मा, डॉ.राजकुमार साहू, डॉ.गुनु राम साहू डॉ.भोलाराम, डॉ.उमाकांत, डॉ.हरीश, डॉ.अखिलेश नारायण, डॉ.पद्मिनी साहू, हलधर पटेल, डॉ.मुकेश यादव, डॉ.एके शर्मा, डॉ.नारायण साहू सहित छत्तीसगढ़ के सेवाभावी चिकित्सक उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page