मुढ़ीपार में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिये ब्लॉक कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने एसपी से की मुलाकात

ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मुढ़ीपार ब्लॉक की अपराधिक घटनाओं सहित अवैध कारोबार में लिप्त कुछ असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पांडेय से मुलाकात की. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने डोंगरगढ़ विधानसभा के मुढ़ीपार ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले चारों थाना खैरागढ़, गातापार जंगल, मोहरा व ठेलकाडीह से जुड़ी समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में चोरी-छिपे होने वाली कुछ अवैध कारोबार पर लगाम लगाने एसपी से अपील की जिससे ब्लॉक पूरी तरह अपराध मुक्त हो सके. मामले को लेकर एसपी सुश्री शर्मा ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुये क्षेत्र में होने वाली अपराधिक घटनाओं की जानकारी दूरभाष के माध्यम से देने की बात कही.

इसके साथ ही कांग्रेसी राजस्व संबंधी मामले को लेकर एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत से भी चर्चा की और ब्लॉक के प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सुचारू रूप से संचालन तथा धान खरीदी को लेकर नवीन खरीदी केंद्र की स्थापना से संबंधित चर्चा-परिचर्चा की गई. गौरतलब है कि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के मार्गदर्शन में मुढ़ीपार ब्लॉक के प्रतिनिधि आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर निरंतर प्रयासरत है. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोमल साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेन्द्र वर्मा, महिला अध्यक्ष आरती महोबिया, उपाध्यक्ष भीखम सिन्हा, रिंकू महोबिया, चन्द्रेश यदु, सचिव कुम्भलाल सिन्हा, संतोष साहू, शिवानंद यादव, फुदक वर्मा शामिल थे.

Exit mobile version