मुढ़ीपार में गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया

सत्यमेव न्यूज मुढ़ीपार. गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मुढ़ीपार में श्रद्धा और भक्ति भाव से धूमधाम के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय सदगुरु सेवा संघ द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में अयोध्या से पधारे पूज्य आचार्य जालेश्वर जी महाराज का विधिवत गुरु पूजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम में एक दिवसीय प्रवचन का भी आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य श्री जालेश्वर जी महाराज ने गुरु की महिमा, जीवन में मार्गदर्शन की आवश्यकता और अध्यात्म के महत्व पर गूढ़ व्याख्यान दिए। उन्होंने कहा कि गुरु केवल शिक्षा नहीं देते, वह अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले मार्गदर्शक होते हैं। प्रवचन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने सहभागिता की और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें नरेंद्र कुमार पाल, बैशाखू पाल, पंकज पाल, मुकेश पाल, संजय पाल, पायल पाल सहित अनेक ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।