मुढ़ीपार को शासन से मिलेगा उच्च शिक्षा का तोहफा

विस अध्यक्ष डॉ.रमन ने नवीन महाविद्यालय खोलने की सिफारिश
मानसून सत्र में घोषणा की संभावना
25 गांवों के विद्यार्थियों को होगा सीधा लाभ
सत्यमेव न्यूज मुढ़ीपार. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने ग्राम मुढ़ीपार में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री विष्णुदेव साय को अनुशंसा पत्र भेजकर इस क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को गति दी है। इस पहल के बाद अब मानसून सत्र में कॉलेज की घोषणा होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि मुढ़ीपार ग्राम खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का सबसे बड़ा ग्राम है, जिसकी जनसंख्या 5200 से अधिक है और यह लगभग 25 गांवों का केंद्र है। यहां कॉलेज न होने से विद्यार्थियों को 22 से 26 किमी दूर खैरागढ़ या डोंगरगढ़ जाना पड़ता है, जिससे गरीब तबके के छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। ग्राम मुढ़ीपार में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर सरपंच कुमेश साहू, जनपद सदस्य पुरषोत्तम साहू, सहकारी समिति अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, समाजसेवी सुनील जैन, शिक्षाविद दयाराम निर्मलकर व भाजपा मंडल महामंत्री खेम सिन्हा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डॉ.रमन सिंह से भेंट की थी। अनुशंसा के बाद अब सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बिसेसर साहू, पूर्व अध्यक्ष घम्मन साहू, अरुणा बनाफर व राजेश्री त्रिपाठी समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने समर्थन पत्र भेजा है।