मुढ़ीपार के तीन युवा अग्निवीर में चयनित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारतीय सेना अग्निवीर में चयनित युवाओं का ग्राम पंचायत मुढ़ीपार में अभिनंदन किया गया। मिनी स्टेडियम पटेल अकेडमी मुढ़ीपार द्वारा प्रशिक्षण उपरांत तीन युवा मनीष बर्मन मुढ़ीपार, चंद्रभान वर्मा और सुग्रीव नेताम ने अपने कैरियर की ऊंची उड़ान भरते हुए इस गौरवशाली पद को प्राप्त किया। जवानों के स्वागत के लिए ग्रामीणजन और युवाओं के साथ जनप्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद सदस्य तोपसिंह राजपूत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, पूर्व जनपद सदस्य संतोष सिन्हा, जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष खुमान देशलहरे, हरिराम साहू, लादूराम साहू और लक्ष्मी नोहर बर्मन उपस्थित रहे।पटेल अकैडमी मुढ़ीपार के महेंद्र पटेल ने बताया कि अकादमी को एसपी त्रिलोक बंसल का मार्गदर्शन और सहयोग-प्रेरणा मिलती रही है। जनप्रतिनिधियों ने अपने उद्बोधन में चयनित युवाओं को बधाई देते हुए अन्य युवाओं को अनुशासित रहकर सफलता प्राप्त करने को प्रेरित किया। लगातार अथक मेहनत से मुढ़ीपार से ही नहीं बल्कि दसियों किलोमीटर दूर अनेक गावों से प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण लेने आते हैं। साथ ही शासकीय सेवा से समय निकालकर युवक-युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए महेंद्र पटेल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में कुमेश साहू, राजेश साहू, राजा सिन्हा, चैतराम वर्मा और चंद्रकांत सिन्हा के साथ बड़ी संख्या में युवा महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।

Exit mobile version