यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की गई कार्यवाही
15 प्रकरणों में 4500 रूपये की हुई चालान वसूली
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद नगर में रोजाना बढ़ती यातायात समस्या से निजात पाने पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग में बेतरतीब ढंग से पार्किंग किये गये वाहन मालिकों सहित ट्रिपल सीट व बिना लायसेंस के वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की. मंगलवार 20 सितंबर को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में खैरागढ़ पुलिस विभाग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के सामने मुख्य मार्ग पर खड़े वाहन के मालिकों को पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क करने की समझाईश देते हुये मुख्य मार्ग से वाहन हटवाया गया वहीं ट्रिपल सीट वाहन चलाने वालों के साथ ही बिना दस्तावेज तथा बिना लायसेंस के वाहन चलाने वालों पर भी चालानी कार्यवाही की गई.
कम उम्र में ही वाहन चलाने वाले नाबालिगों को भी पुलिस टीम ने वाहन नहीं चलाने की समझाईश दी. चालानी कार्यवाही के दौरान 15 प्रकरणों में पुलिस ने 4500 रूपये का चालान काटा. ज्ञात हो कि मुख्य मार्ग के एक ओर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक व एलआईसी कार्यालय होने के कारण लोगों की भीड़ बनी रहती है. पंजाब नेशनल बैंक व एलआईसी कार्यालय पहुंचने वाले लोग पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के चलते मुख्य मार्ग में ही वाहन पार्क कर देते हैं वहीं केन्द्रीय बैंक के द्वारा पार्किंग स्थल बनाने के बाद भी लोग वहां गाड़ी नहीं रखते और मुख मार्ग में ही वाहन पार्क कर देते हैं जिसके कारण यहां यातायात की समस्या रोजाना बनी रहती है.
जिला निर्माण के बाद कलेक्ट्रेट तथा एसपी कार्यालय प्रारंभ होने से नगर में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी बदहाल हो रहा है. यातायात व्यवस्था बदहाल होने से नगर के भीतर दुर्घटना की संभावना भी बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुये पुलिस टीम मुख्य मार्ग में वाहन पार्क करने वालों के साथ ही बिना आवश्यक दस्तावेज के वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही शुरू कर दी है.
यह खबर नही पढ़े…… हथियार रखकर नाचने वाला युवक व सटोरिया सहित मारपीट का आरोपी गिरफ्तार