सत्यमेव न्यूज़. नागपुर रोड में सामान से भरा 12 चकिया ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, हालांकि दुर्घटना में किसी को जनहानि नहीं हुई वही चालक व परिचालक भी सही सलामत हैं. जानकारी अनुसार शनिवार 17 दिसंबर को सामान से भरा भारी वाहन ट्रक क्र. डब्लूबी 15 सी 8204 नागपुर रोड में झंडातलाव के पास तकरीबन 10:30 बजे अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग के किनारे पलट गया. वाहन के किनारे में पलटने से कोई जन हानि नहीं हुई लेकिन सामान क्षतिग्रस्त हो गया. यातायात सुचारु रूप से जारी रहा.
मुख्य मार्ग में पलटा 12 चक्का ट्रक, बाल बाल बचे लोग
